विदेश – यमनी सेना और स्वयं सेवी बलों ने मआरिब में सऊदी- इमाराती गठबंधन के सैन्य कमान्डरों और सरग़नों की बैठक को निशाना बनाया जिसमें दर्जनों लोगों के मारे जाने और घायल होने की सूचना है।
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ क्लिक करें
फ़ार्स न्यूज़ एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार यमनी सेना के एक जानकार सूत्र ने बताया कि मआरिब में सऊदी-इमाराती हमलावर गठबंधन के सैन्य कमान्डरों और सरग़नों की बैठक को मीज़ाइल से निशाना बनाया गया।
इस सैन्य सूत्र ने अलमयादीन चैनल से बात करते हुए कहा कि सैन्य कमान्डरों की यह बैठक मआरिब के तीसरे सैन्य क्षेत्र में हो रही थी जिस पर मीज़ाइल हमला किया गया।
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ क्लिक करे
सूत्र का कहना है कि यह मीज़ाइल हमला सटीक था और अपने लक्ष्य पर लगा जिसकी वजह से दर्जनों सैन्य कमान्डर और सरग़ने मारे गये हैं।
अभी तक इस हमले में मारे गये लोगों की सही संख्या सामने नहीं आई है।
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
इसी बीच यमनी सेना के एक सूत्र ने बताया कि देश की सेना और स्वयं सेवी बलों ने सरवाह प्रांत के ज़ूर क्षेत्र में यमन की त्यागपत्र दे चुकी सरकार के तत्वों के हमले को विफल बना दिया।
इस सूत्र का कहना है कि इस झड़प में मंसूर हादी के सैनिकों की कई गाड़ियां तबाह हो गयीं जबकि बड़ी संख्या में लड़ाके मारे गये और घायल हुए हैं।
(सौ. पी.टी.)
दण्डित किये जायेंगे नियम तोड़ने वाले लोग
मुख्यमंत्री ने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों को दंडित किया जाएगा। मुख्यमंत्री के अनुसार, कोरोना वायरस के खिलाफ युद्ध में मास्क एकमात्र “ढाल” है।
ठाकरे ने कहा, “मास्क पहनें, अनुशासन बनाए रखें और लॉकडाउन से बचने के लिए सामाजिक दूरी बनाये रखने के नियम का पालन करें।” आगेे पढेें
कुंभ मेले पर भी मडरा रहा कोरोना का प्रकोप, इस बार होगा मात्र 28 दिन का ही आयोजन
पिछले कई दिनों से देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में अचानक उछाल आया है और उत्तराखण्ड सरकार ने इसी को देखते हुए हरिद्वार में आयोजित होने वाला कुंभ मेले में दो दिन की कटौती कर दी है, अब यह मेला 30 दिन के बजाय 28 दिनों का होगा जो 28 अप्रैल तक चलेगा।
सरकार ने यह फैसला साधु संतों से बात करने के बाद लिया है। इस फैसले की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि जल्द ही मेले की अधिसूचना जारी की जाएगी। आगे पढें…