Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

सऊदी गठबंधन ने यमन पर 30 नए हमले कई हताहत

रिपोर्ट – सज्जाद अली नायाणी

पिछले 12 घण्टों के दौरान सऊदी गठबंधन ने यमन में अलग-अलग स्थानों पर 30 हमले किये हैं।

विदेश – यमन की सशस्त्र सेना के प्रवक्ता ने बताया है कि देश के विभिन्न क्षेत्रों पर सऊदी गठबंधन ने कम से कम 30 हमले किये हैं।  यहया सरी ने सोमवार की रात को बताया कि यमन के सअदा तथा हज्जा प्रांतों पर सऊदी गठबंधनने अधिक हमले किये हैं।  उन्होंने कहा कि इन हमलों में बड़ी संख्या में लोग हताहत और घायल हुए हैं।

मार्च 2015 से जबसे सऊदी गठबंधन ने यमन के विरुद्ध सैन्य कार्यवाही आरंभ की है उस समय से अबतक 16000 से अधिक यमनी हताहत और हज़ारों अन्य धायल हुए हैं।  रिपोर्टों के अनुसार सऊदी गठबंधन के यमन पर हमलों में बेघर होने वालों की संख्या लाखों में है।  इन हमलों ने यमन को नाना प्रकार की समस्याओं में डाल दिया है।  विशेष बात यह है कि यमन जैसे संसार के एक निर्धन देश पर कई वर्षों तक हमले करने के बाद सऊदी गठबंधन अबतक अपना लक्ष्य प्राप्त नहीं कर सका है।

Exit mobile version