Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

सफेद दूध के काले खेल का पर्दाफाश

रिपोर्ट – पप्पू लाल शर्मा

सीकर जिले के श्रीमाधोपुर से बड़ी खबर

सीकर – जयपुर रेंज आईजी एस सेंगाथिर के निर्देश पर टैंकर से दूध चोरी व मिलावटी दूध पर पुलिस का शिकंजा,

सफेद दूध के काले खेल का किया पर्दाफाश,

होटल राधे कृष्णा के पीछे कई सालों से चल रहा था सफेद दूध का काला गोरखधंधा,

आईजी ऑफिस की स्पेशल टीम ने की छापेमार कार्रवाई,

कार्रवाई के बाद इलाके में अवैध कारोबारियों में मचा हड़कम,

आईजी ऑफिस की स्पेशल टीम SI विक्रम सिंह ओर हेमराज मीणा ने निसाडिया गांव में होटल राधे कृष्णा के पीछे मारा छापा,

टीम ने गिरोह के 2 सदस्यों को टेंकर से दूध चोरी कर मिलावट करते रंगे हाथों किया गिरफ्तार, 2 सदस्य मौके से फरार,

आरोपियों से चुराया गया करीब 150 लीटर दूध से भरे ड्रम, 20 हजार लीटर दूध से भरा टैंकर, एक पिकअप बरामद कर मोटर सहित सील तोड़ने के अन्य उपकरण किए जब्त,

आरोपी अंदर ग्रांउड पाइप लाइन के जरिए देते थे टैंकरों से दूध चोरी व मिलावट की वारदात को अंजाम,

मिलावटी दूध से लोगों की सेहत के साथ हो रहा था खिलवाड़,

पायस डेयरी श्रीमाधोपुर से दिल्ली जाना था दूध से भरा टैंकर,

फिलहाल दोनों आरोपियों से पुलिस कर रही है पूछताछ,

गिरोह के अन्य सदस्य हो सकते हैं गिरफ्तार।

Exit mobile version