Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

सब सुन लें ! फार्स की खाड़ी में अमरीका व ब्रिटेन की उपस्थिति मंज़ूर नहीं : ईरानी नौसेना प्रमुख

रिपोर्ट – सज्जाद अली नयाने

इस्लामी क्रांति संरक्षक बल आईआरजसी के नौसेना प्रमुख ने कहा है कि इस्लामी गणतंत्र ईरान, क्षेत्रीय देशों और पूरी दुनिया को यह बता रहा है कि वह अमरीका और ब्रिटेन या फार्स की खाड़ी में युद्ध भड़काने वाले किसी भी देश की उपस्थिति को स्वीकार नहीं करेगा।

विदेश – एडमिरल अलीरज़ा तंगसीरी ने इस बात का उल्लेख करते हुए कि हुरमुज़ स्ट्रेट से आवाजाही का रास्ता हरेक के लिए खुला है और ईरान उसकी सुरक्षा का ज़िम्मेदार है, स्पष्ट किया कि इस्लामी गणतंत्र ईरान, फार्स की खाड़ी में अशांति फैलाने के लिए इस क्षेत्र में आने वाले विदेशियों और क्षेत्र के बाहर के देशों के सामने डट जाएगा और सुरक्षा स्थापना की अपनी ज़िम्मेदारी निभाएगा।

नौसेना प्रमुख ने कहा कि क्षेत्रीय देश यह जान लें कि ईरान ने सभी देशों की ओर दोस्ती का हाथ बढ़ाया है और जहाज़ों को स्कोर्ट करने से शांति व सुरक्षा स्थापना के आईआरजीसी के दायित्व के निर्वाह की राह में कोई रुकावट नहीं पैदा होगी।
उन्होंने कहा कि आज ईरान अकेला नहीं है और विश्व भर के स्वतंत्रता प्रेमी लोग, ईरान की इस्लामी क्रांति के संदेश को समझ कर ईरान का समर्थन करते हैं।

Exit mobile version