Home दिल्ली सरकार ने मार्च महीने के पहले दिन ही गृहणियों का निकाला दम, 25 रूपये बढ़े रसोई गैस के दाम

सरकार ने मार्च महीने के पहले दिन ही गृहणियों का निकाला दम, 25 रूपये बढ़े रसोई गैस के दाम

0
सरकार ने मार्च महीने के पहले दिन ही गृहणियों का निकाला दम, 25 रूपये बढ़े रसोई गैस के दाम
Gas Cylinder

नई दिल्ली: पिछले फरवरी महीने में चार बार रसोई गैस के दाम बढ़ाने के बाद तेल कंपनियों ने मार्च महीने के पहले ही दिन एक बार फिर रसोई गैस के दाम बढाकर आम आदमी को झटका दिया है। दिल्ली में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 25 रुपये बढ़ कर 819 रुपये हो गई है।

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ क्लिक करें

पिछले दो महीनों में एलपीजी गैस में 125 रुपये बढ़े
एक ओर पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार आसमान छू रहे हैं वहीं दूसरी ओर रसोई गैस के दामों में आए इजाफे ने आम जनता की परेशानियों को और भी बढ़ा दिया है। पिछले दो महीनों के दौरान सरकार ने एलपीजी गैस में 125 रुपये बढ़ाए हैं तो वही पेट्रोल-डीजल में करीब 8 रुपये का इजाफा हुआ है।

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ क्लिक करे

पेट्रोल डीज़ल के दामों में लगी आग
आईओसीएल के अनुसार, अगर सिर्फ दिल्ली की बात की जाए तो एक जनवरी 2021 को पेट्रोल की कीमत 83.71 रुपये प्रति लीटर थी और आज 91.17 रुपये प्रति लीटर है। इसी तरह डीजल का दाम जनवरी में 73.87 रुपये प्रति लीटर था और दो महीने बाद मार्च में 81.47 रुपये प्रति लीटर हो चुका है।

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

आम आदमी का बजट गड़बड़ाया
वहीं एलपीजी सिलेंडर के बढ़ें हुए दामों ने आम जनता का बजट हिलाडाला है। पिछले 2 महीनों में 6 बार इसके मूल्य में सरकार द्वारा बढ़ोतरी की जा चुकी है। 1 जनवरी को रसोई गैस के सिलेंडर का मूल्य 694 रुपये था। मार्च में इसे बढ़ा कर 819 रुपये प्रति सिलेंडर कर दिया गया है। इन दो महीनों में 125 रुपये प्रति सिलेंडर की दर से महंगाई आम जनता पर भारी पड़ रही है। यह मूल्य केवल दिल्ली का है दूसरे राज्यों में तो लोगों को इसके लिए और ज्यादा कीमत चुकानी पड़ रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here