Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

बहू ने लगाया ससुर पर छेड़छाड़ व प्रताड़ित करने का आरोप

रिपोर्ट-विपन निगम

औरैया (यूपी): औरैया जनपद दिबियापुर मे एक महिला नेउमरी निवासी अपने ससुर पर बदनीयती रखने एवं दहेज के लिए प्रताड़ित करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पिछले सप्ताह उमरी निवासी परिवार की सदस्या ने शनिवार को रिपोर्ट दर्ज कराने वाली महिला एवं उसके मायके के लोगों के खिलाफ घर का ताला तोड़कर सामान भरने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पीड़िता ने दिबियापुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी शादी इसी साल 20 जनवरी को उमरी में विनय उर्फ ब्रजमोहन के साथ हुई थी। ससुरालीजन पति विनय कुमार उर्फ ब्रजमोहन, ससुर कृष्ण कुमार, सास अर्चना तिवारी, ननद काजल, विवेक तिवारी निवासी ब्राह्मण का पुर्वा तिर्वा कन्नौज, ननद निधि मिश्रा निवासी बिधूना दहेज में बाइक एवं दो लाख रुपए की मांग करते थे। आए दिन गाली गलौज एवं मारपीट की जाती थी। पति दिल्ली में नौकरी करने चला जाता था।

दर्ज कराई गई रिपोर्ट में आरोप लगाया कि ससुर बदनीयती से उसके कमरे में घुस आता था। किसी प्रकार से अपने को बचाया। पति एवं सास को जानकारी दी तो उन्होंने ससुर को खुश रखने पर ही घर में रह पाने की हिदायत दी। 27 जून2019 को उसकी मां, भाई जब ससुराल आए और ससुरालीजनों की शिकायत की। इसपर सभी ने गालियां देते हुए मारपीट की। भाई का इलाज तो चिचौली स्थित अस्पताल में हुआ। पीड़िता की तहरीर पर पति विनय कुमार, ससुर कृष्ण कुमार, सास अर्चना तिवारी, ननद काजल, विवेक तिवारी, ननद निधि मिश्रा, जितेंद्र के खिलाफ रिपोर्ट कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। यहां बता दें कि 85 वर्षीय मुन्नी देवी पत्नी रूप किशोर तिवारी ने महिला एवं उसके परिजनों के खिलाफ घर का ताला तोड़कर सामान भरने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

Exit mobile version