Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

सहायक पुलिस उपनिरीक्षक एवं दलाल 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते धरे गये

सहायक पुलिस उपनिरीक्षक एवं दलाल 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते धरे गये

bansur police station

जयपुर: शनिवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो अलवर टीम ने सहायक पुलिस उपनिरीक्षक, थाना रामगढ़, जिला अलवर को उसके दलाल सहित परिवादी से 30 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

D.G.A.C.B. भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी की अलवर टीम को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसके द्वारा दर्ज प्रकरण में आरोपितों को गिरफ्तार करने तथा मदद करने की एवज में अनुसंधान अधिकारी हरिप्रसाद सहायक पुलिस उपनिरीक्षक, थाना रामगढ़, जिला अलवर द्वारा उसके दलाल फकरूद्दीन के माध्यम से 80 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है।

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

जिस पर एसीबी की अलवर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजयसिंह के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुये दलाल फकरूद्दीन को परिवादी से 30 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में हरिप्रसाद सहायक उपनिरीक्षक पुलिस, थाना रामगढ़ जिला अलवर को भी गिरफ्तार किया गया है।

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

Exit mobile version