Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

साइबेरिया में क्रैश हुआ रूस का मिलिट्री प्लेन, दो पायलटों की हुई मौत

एक रूसी लड़ाकू विमान साइबेरिया के इर्कुतस्क शहर में एक आवासीय बिल्डिंग पर गिर गया। अधिकारियों के मुताबिक हादसे में दोनों पायलटों की जान चली गई। इर्कुतस्क के गवर्नर इगोर कोबजेव ने टेलीग्राम पर एक पोस्ट में बताया कि विमान शहर के दो मंजिला मकान पर गिरा। इमरजेंसी मंत्रालय के मुताबिक दोनों पायलटों की मौत के अलावा कोई और हताहत नहीं हुआ है। 

हफ्ते भर के अंतर में दूसरी घटना
करीब एक हफ्ते के अंतराल पर इस तरह की लगातार दूसरी घटना हुई है। पिछले सोमवार को सुखोई एसयू-34 फाइटर प्लेन यूक्रेन के नजदीक येस्क शहर में क्रैश कर गया। विमान एक अपार्टमेंट पर क्रैश हुआ था और इसमें 15 लोगों की मौत हो गई थी। रूसी समाचार एजेंसियों ने बताया कि रविवार को जो विमान क्रैश हुआ है वह एसयू-30 है। बताया गया है कि विमान टेस्ट फ्लाइट पर था और उसी दौरान हादसे का शिकार हो गया। 

सोशल मीडिया पर वीडियो
सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो सामने आया है। इसमें नजर आ रहा है कि घटना के चलते कई बिल्डिंगों में आग लग गई है। वहीं गहरा काला धुआं भी उठता दिखाई दे रहा है। गौरतलब है कि रूस और यूक्रेन के बीच चल रहा युद्ध बेहद खतरनाक मोड़ पर आ चुका है। यूक्रेन पर कब्जे को लेकर रूस ने आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया है। इसके चलते खारकीव के लोगों से शहर छोड़ देने की वॉर्निंग दी गई है।

Exit mobile version