Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

सामान लेकर भागा कैब ड्राइवर, अमेरिका में बिना वीजा और बैंक कार्ड के फंसी भारतीय छात्रा; जानें पूरा मामला

अमेरिका में एक भारतीय छात्रा ने दावा किया है कि एक कैब ड्राइवर उसका सामान लेकर भाग गया है, जिसके चलते वह बिना वीजा, बैंक कार्ड और अन्य जरूरी दस्तावेजों के अमेरिका में फंस गई है। भारतीय छात्रा अमेरिका से भारत वापस आ रही थी, जब उसके साथ यह घटना घटी। छात्रा ने सोशल मीडिया पोस्ट कर मदद मांगी है। 

भारतीय छात्रा श्रेया वर्मा अमेरिका की हावर्ड यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ डिजाइन से स्नातक कर रही हैं। हाल ही में वह भारत में अपने माता-पिता के पास आने के लिए लोगान इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए निकलीं थी। श्रेया ने एयरपोर्ट जाने के लिए Lyft एप से एक कैब बुक की थी। इसी दौरान धोखे से श्रेया का सारा सामान लेकर कैब ड्राइवर फरार हो गया। 

पीड़ित छात्रा ने सोशल मीडिया पर बताई आपबीती
इसके बाद श्रेया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके अपनी आपबीती साझा की है। भारतीय छात्रा का दावा है कि उसे 30 हजार डॉलर का नुकसान हुआ है और अब वह बिना वैध दस्तावेजों, पैसों के बिना अमेरिका में फंस गई है। श्रेया ने लिखा कि मैं LYFT के कस्टमर केयर से लगातार मदद मांग रही हूं लेकिन दुर्भाग्य से ड्राइवर से संबंधित अहम जानकारी नहीं मिल पा रही है, जिससे परेशानी बढ़ गई है। मैं लिफ्ट से अपील करती हूं कि वह ड्राइवर से संपर्क करें और मेरा सामान जल्द लौटाएं।’ श्रेया ने लिखा कि कंपनी से जरूरी जानकारी मिलने के बाद वह इसे लेकर कैंब्रिज पुलिस से शिकायत करूंगी ताकि कानूनी कार्रवाई भी हो सके। 

भारतीय छात्रा ने अपने पोस्ट में लिफ्ट कंपनी के स्टाफ द्वारा अपेक्षित मदद नहीं मिलने पर निराशा भी जाहिर की और लिखा कि अगर कंपनी जरूरी मदद नहीं देती है तो वह कानूनी कार्रवाई करने के लिए मजबूर होंगी। वहीं लिफ्ट कंपनी के सीईओ डेविड रिशेर ने श्रेया के पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी और परेशानी के लिए माफी मांगी। रिशेर ने लिखा कि ‘हमारी टीम ड्राइवर का पता लगाने में जुटी है।’

Exit mobile version