Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा – कोविड वैक्सीन की अगले कुछ महीने तक रहेगी कमी

सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा – कोविड वैक्सीन की अगले कुछ महीने तक रहेगी कमी

Covid-19 Vaccines

नई दिल्ली: सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा, देश में कोविड महामारी के बढ़ते प्रकोप और कोविड वैक्सीन की किल्लत के बीच सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा कि भारत को अगले कुछ महीनों तक वैक्सीन की कमी का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि 10 करोड़ वैक्सीन निर्माण की क्षमता जुलाई से पहले नहीं बढ़ने वाली है।

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा

आर्डर की थी कमी
एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि उन्होंने ऑर्डर की कमी की वजह से पहले क्षमता का विस्तार नहीं किया था। इस कारण से वैक्सीन की कमी का संकट जुलाई के तक जारी रहेगी।

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

उन्होंने कहा, “कोई ऑर्डर नहीं था। हमें नहीं लगता था कि हमें एक साल में 100 करोड़ से अधिक खुराक बनाने की जरूरत है।” उन्होंने यह भी कहा कि अधिकारियों को जनवरी में दूसरी लहर की उम्मीद नहीं थी। उन्होंने आगे कहा, “हर कोई वास्तव में महसूस कर रहा था कि भारत में महामारी खत्म होने के कगार पर थी।”

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

Exit mobile version