Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

स्कूल के पास काबुल के शिया भूल इलाक़े में हुये बम विस्पोट में करीब 30 लोगों की हुई मौत और वहीं 50 लोग हुये घायल

स्कूल के पास काबुल के शिया भूल इलाक़े में हुये बम विस्पोट में करीब 30 लोगों की हुई मौत और वहीं 50 लोग हुये घायल

Visport

काबुल: स्कूल के पास काबुल के शिया भूल इलाक़े में हुये बम विस्पोट, अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के शिया बहुल पश्चिमी हिस्से में शनिवार को एक स्कूल के नजदीक हुए बम धमाके में कम से 30 लोगों की मौत हो गई, जिनमें से कई युवा विद्यार्थी शामिल हैं। अफगान सरकार के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। तालिबान ने नागरिकों को निशाना बनाकर किए हमले की निंदा की है और इसमें उसकी भूमिका होने से इनकार किया है।

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

स्कूल के पास काबुल के शिया भूल इलाक़े में हुये बम विस्पोट

किसी संगठन ने नहीं ली ज़िम्मेदारी
आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता तारिक अरियान ने बताया कि शिया बहुल दस्त-ए-बारची इलाके में स्थित सैयद अल-शाहदा स्कूल के नजदीक हुए धमाके के स्थान पर एंबुलेंस पहुंच रही है। तत्काल हमले की जिम्मेदारी किसी संगठन ने नहीं ली है लेकिन पूर्व में इसी शिया बहुल इलाके में हुए हमलों की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली थी।

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

एक कमरे में देखे गए बीस शव
एक नजदीकी अस्पताल में एसोसिएटेड प्रेस के पत्रकार ने 20 शवों को कमरे में रखे हुए देखा जबकि दर्जनों घायल और पीड़ित के परिवार अस्पताल में आते दिखाई दिए। मुहम्मद अली जिन्ना अस्पताल के बाहर दर्जनों लोग रक्तदान करने के लिए कतार में खड़े हुए दिखाई दिए जबकि कई लोग दीवार पर लगी हताहतों की सूची में अपनों का नाम तलाश करते हुए दिखाई दिए।

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

अरियान और नाजारी ने कहा कि हमले में कम से कम 50 लोग घायल हुए हैं और मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। यह हमला इफ्तारी के समय हुआ। इस हमले की अबतक किसी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है।

Exit mobile version