Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

स्थगित हुई संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई (एडवांस्ड) 2021

स्थगित हुई संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई (एडवांस्ड) 2021

JEE Exam Postponed

नई दिल्ली: स्थगित हुई संयुक्त प्रवेश परीक्षा, कोविड-19 महामारी की मौजूदा स्थिति को देखते हुए आईआईटी में इंजीनियरिंग संकाय में एडमिशन के लिए प्रस्तावित संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई (एडवांस्ड) 2021 (JEE Advanced Exam 2021) स्थगित कर दी गई है. जेईई (एडवांस्ड) की आधिकारिक वेबसाइट पर यह जानकारी दी गई है. यह परीक्षा 3 जुलाई 2021 को निर्धारित थी.

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

स्थगित हुई संयुक्त प्रवेश परीक्षा

जेईई (एडवांस्ड) की पूरी जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट- jeeadv.ac.in पर एक नोटिस के जरिए दी गई है. नोटिस में कहा गया है, ‘‘कोविड-19 के कारण महामारी की वर्तमान स्थिति को देखते हुए जेईई (एडवांस्ड) 2021 को स्थगित किया जाता है. साथ ही कहा गया है कि प्रवेश परीक्षा की संशोधित तारीखों की घोषणा उपयुक्त समय पर की जाएगी.” बता दें कि यह परीक्षा 3 जुलाई 2021 को निर्धारित थी.

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

जेईई मेन परीक्षा (JEE Main Exam 2021) में क्वालिफाई करने वाले ढाई लाख उम्मीदवार जेईई एडवांस (JEE Advanced Exam 2021) के लिए आवेदन कर सकते हैं. जेईई एडवांस दो पेपर का होता है. पेपर वन की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होनी थी. दूसरे पेपर की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक निर्धारित की गई थी.

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

Exit mobile version