Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर परिजनों ने किया हंगामा

मौजूद पुलिस कर्मियों से वार्ता करते एआईएमआईएम के जिलाध्यक्ष इशरत खां व मौजूद ग्रामीण। संवाद

मृतक के परिजनों को समझाते प्रभारी निरीक्षक कृष्णपाल पटेल – फाइल फोटो

विशुनगढ़ (कन्नौज)। अल्हनापुर के वकील खां की हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने गांव में हंगामा करने के साथ शव का अंतिम संस्कार रोक दिया। प्रभारी निरीक्षक के समझाने पर भी परिजन नहीं माने तो एसपी से फोन पर बात कराई। जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन मिलने पर परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया।। ग्राम अल्हनापुर निवासी वकील खां पुत्र मुन्नू खां का शव शनिवार को खेतों में पड़ा मिला था। भाई शकील खां ने गांव के अरुण यादव के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पोस्टमार्टम के बाद देर शाम शव गांव पहुंचने पर शकील ने आरोपी के परिजनों की ओर से धमकी देने का आरोप लगा हंगामा शुरू कर दिया। शकील के अलावा परिजनों ने आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर अंतिम संस्कार नहीं करने की धमकी दी। दोपहर 12 बजे गांव में हंगामा चलता रहा। गांव पहुंचे प्रभारी निरीक्षक कृष्णलाल पटेल ने परिजनों को समझाया लेकिन वह नहीं माने। 
परिजन हल्का इंचार्ज अशोक कुमार मिश्रा के प्रति नाराजगी जता रहे थे। एसपी अमरेंद्र प्रसाद ने फोन पर आरोपी की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन देकर शांत कराया। दोपहर 12:30 बजे परिजनों ने गांव में अंतिम संस्कार कर दिया। प्रभारी निरीक्षक कृष्णलाल पटेल ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की बात पुष्टि हुई है। शरीर पर तीन चार जगह चोटों के निशान भी मिले हैं। आरोपी की मां व साले को हिरासत में ले लिया है। गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें दबिश दे रहीं हैं। मृतक के परिजनों ने हल्का इंचार्ज अशोक कुमार को हटाने की मांग की।

Exit mobile version