Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

हमास व रूस – ईरान के ख़िलाफ़ अमेरिकी प्रतिबंध अत्याचारपूर्ण हैं

फ़िलिस्तीन के हमास संगठन और रूसी विदेश मंत्रालय ने ईरान के ख़िलाफ़ अमरीका के प्रतिबंधों को अत्याचारपूर्ण बताया है।

विदेश – फ़िलिस्तीन के इस्लामी प्रिरोध संगठन हमास के राजनैतिक कार्यालय के प्रमुख इस्माईल हनिया ने ईरान के विदेश मंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ को टेलीफ़ोन करके ईरान के ख़िलाफ़ अमरीकी प्रतिबंधों की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा है कि इन अत्याचारपूर्ण प्रतिबंधों को समाप्त होना चाहिए। हनिया ने इसी तरह कोरोना वायरस से संघर्ष में ईरान के साथ फ़िलिस्तीनी राष्ट्र की समरसता की घोषणा की। इस टेलीफ़ोनी वार्ता में ईरान के विदेश मंत्री भी कोरोना के गंभीर ख़तरे के दृष्टिगत ग़ज़्ज़ा पट्टी की घेराबंदी समाप्त किए जाने और ज़ायोनी शासन की जेलों में बंद सभी फ़िलिस्तीनियों की रिहाई की मांग की है।

रूस के विदेश मंत्रालय ने भी एक बयान जारी करके इस्लामी गणतंत्र ईरान के ख़िलाफ़ अमरीकी प्रतिबंधों की समाप्ति की मांग की है। बयान में कहा गया है कि ईरान में कोरोना वायरस के फैलाव के मद्देनज़र, इस देश पर लगे हुए अमरीका के सभी एकपक्षीय प्रतिबंधों को समाप्त किया जाना चाहिए। हालिया दिनों में तुर्की, रूस, पाकिस्तान व चीन समेत अनेक देशों व अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने ईरान के ख़िलाफ़ अमरीकी प्रतिबंधों को तत्काल समाप्त किए जाने की मांग की है। इन प्रतिबंधों के कारण ईरान, कोरोना से मुक़ाबले के लिए आवश्यक दवाएं व चिकित्सा उपकरण हासिल नहीं कर पा रहा है। ट्रम्प ने शुक्रवार को एक बार फिर कहा कि वे ईरान के ख़िलाफ़ लगे हुए प्रतिबंधों को समाप्त करने के पक्ष में नहीं हैं।

स्रोत पी.टी.

Exit mobile version