“हर का हुनर वूमेन” अचीवर्स अवार्ड का एलान, 05 मार्च 2021 को होटल क्राउन प्लाजा, रोहिणी में होगा आयोजन
नई दिल्ली: हम सभी के अंदर कोई न कोई अनोखा टैलेंट होता है बस ज़रूरत होती है तो उसे पहचानने की व उसे निखारने की, आज कल महिलाएं हर क्षेत्र में अपना नाम बना रही है फिर चाहे वो प्लेन उड़ाना हो, देश क़ी सीमा की सुरक्षा या हाथों द्वारा अद्भुत कारीगरी। ऐसी ही होनहार महिलाओं को सम्मानित करने के लिए रीना अग्रवाल जो कि पारिवारिक रूप से होटेल क्राउन प्लाज़ा, हॉलिडे इन, वी3एस मॉल आदि से जुड़ी है, “हर का हुनर” नाम से अवार्ड फंक्शन का आयोजन कर रही है, जिसके द्वारा वह ज़्यादा से ज़्यादा महिलाओं को प्रेरित करना चाहती है ताकि वह अपने हुनर को सबके सामने दिखा सके और अपनी एक नई पहचान बनाए। रीना अग्रवाल का इस अवार्ड द्वारा महिलाओं में छुपे हुनर को निखारना, उसे उभरना और अपनी छुपी पहचान को बनाने में मदद करना है।
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ क्लिक करें
हर का हुनर वूमेन अचीवर्स अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन 05 मार्च 2021 को होटल क्राउन प्लाजा, रोहिणी में किया जाएगा और शाम 4 बजे से 6 बजे तक सैटलाइट चैनल एवं सभी सोशल मीडिया प्लैट्फ़ोर्म पर लाइव प्रसारित होगा, जिससे देश भर से 35 हज़ार से ज़्यादा प्रतियोगी जुड़ेंगे। इस अवार्ड फंक्शन का आयोजन साक्षर मीडिया सलूशंस एंड कन्सल्टंट प्राइवेट लिमिटेड एवं वी3एस ग्रुप द्वारा किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम बहुत-से दिग्गज मंत्री, नेता, हस्तियाँ आदि शिरकत करेंगे जैसे कि केंद्रीय राज्य मंत्री रतनलाल कटारिया, एम.एस बीट्टा, अशोक कुमार ध्यानचंद, मार्कोस और शौर्य चक्र अवॉडी प्रवीण कुमार तेवतिया, आईएएस -ऐलिस वाज, अमनप्रीत, लिम्का बुक ओफ़ रेकर्ड होल्डर शिव कुमार कोहली, सूफ़ी निज़ामी ब्रदर्स, डॉ. मल्लिका कुमार, अमित शर्मा (08 विश्व रिकॉर्ड विजेता) आदि इस प्रोग्राम में शिरकत करेंगे और महिलाओं को सम्मानित एवं उनका होसला बढ़ाएँगे।
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ क्लिक करे
कोरोना काल के चलते इवेंट के दौरान सिर्फ 100 लोगों को ही आने की अनुमति है, इसलिए सभी प्रतियोगी इवेंट में ऑनलाइन जुड़ेंगे। आज कल महिलाएं हर क्षेत्र में सफलताओं के साथ नए भारत के लिए शानदार विचार ला रही हैं, जिससे उनका जीवन और देश की क्षमता बदल रही है। यह नई सोच भारत को उच्च स्तर पर ले जा सकती है।
हर का हुनर अवार्ड से 5 लाख से भी ज़्यादा लोग जुड़े है और 35 हज़ार से अधिक महिलाओं ने फॉर्म भरे है, इस अवार्ड फंक्शन का मक़सद है कि महिलाओं को एक ऐसा प्लेटफार्म दिया जाए जिसके ज़रिये वह अपना हुनर दुनिया के सामने दिखा सके, रीना अग्रवाल पूरी तरह से महिला सशक्तिकारण के लिए काम करती है, यह हर उस महिला को पूरी तरह से सहयोग करती है जिनके अंदर कुछ कर दिखाने की क्षमता होती है।
रीना अग्रवाल ने कहना है कि “हर महिला में कोई न कोई अलग खूबी होती है और हमें अपने अंदर छिपे हुनर को पहचानने में देर नहीं करनी चाहिए। हर का हुनर अवार्ड फंक्शन महिलाओं को सम्मानित करने के लिए एहम कदम है जिसके अंतर्गत उन महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने अलग अलग क्षेत्रों में मिसाल कायम की है।
अनन्या पॉल डोडमणि (करमवीर चक्र विजेता 2019) एक आदिवासी अधिकार कार्यकर्ता और एक सतत मासिक धर्म योद्धा, नीलांजना सान्याल (भारत एक्सीलेंस अवार्डी 2011) कोलकाता की रहने वाली एक वकील और लेखक, अमिता कमल (रेडियो जॉकी आकाशवाणी), मोहिनी चौहान और बहुत-सी प्रतिष्ठित महिलाएं इस अवार्ड फंक्शन का हिस्सा रहेंगी।
(सौ. ई. खबर)
दण्डित किये जायेंगे नियम तोड़ने वाले लोग
मुख्यमंत्री ने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों को दंडित किया जाएगा। मुख्यमंत्री के अनुसार, कोरोना वायरस के खिलाफ युद्ध में मास्क एकमात्र “ढाल” है। ठाकरे ने कहा, “मास्क पहनें, अनुशासन बनाए रखें और लॉकडाउन से बचने के लिए सामाजिक दूरी बनाये रखने के नियम का पालन करें।” आगेे पढेें
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
कुंभ मेले पर भी मडरा रहा कोरोना का प्रकोप, इस बार होगा मात्र 28 दिन का ही आयोजन
पिछले कई दिनों से देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में अचानक उछाल आया है और उत्तराखण्ड सरकार ने इसी को देखते हुए हरिद्वार में आयोजित होने वाला कुंभ मेले में दो दिन की कटौती कर दी है, अब यह मेला 30 दिन के बजाय 28 दिनों का होगा जो 28 अप्रैल तक चलेगा। सरकार ने यह फैसला साधु संतों से बात करने के बाद लिया है। इस फैसले की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि जल्द ही मेले की अधिसूचना जारी की जाएगी। आगे पढें…