Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

हसन रूहानी : शहीद सुलैमानी के ख़ून का बदला लेने का अधिकार है ईरानी राष्ट्र को

राष्ट्रपति रूहानी ने कहा है कि शहीद जनरल क़ासिम सुलैमानी, ईरानी राष्ट्र और संसार के स्वतंत्रता प्रेमियों के निकट सदैव अमर रहेंगे।

विदेश – डाक्टर हसन रूहानी ने शनिवार की सुबह शहीद जनरल क़ासिम सुलैमानी के घर जाकर उनके परिवार के सदस्यों से भेंट की।  उन्होंने शहीद जनरल सुलैमानी की शहादत में अमरीकी हाथ की ओर संकेत करते हुए कहा कि अमरीका अपने इस अपराध के कुपरिणामों को लंबे समय तक भुगतेगा।

राष्ट्रपति रूहानी ने कहा कि वर्तमान समय में ईरानी और इराक़ी जनता अमरीका से बहुत घृणा करती है।  उनका कहना था कि ईरान ही नहीं बल्कि इराक़, सीरिया, यमन, लेबनान और अफ़ग़ानिस्तान में शांति की स्थापना में शहीद क़ासिम सुलैमानी का योगदान भुलाया न जाने वाला है।  उन्होंने कहा कि ईरानी राष्ट्र को शहीद सुलैमानी के ख़ून का बदला लेने का अधिकार है।  हसन रूहानी ने कहा कि क्षेत्र में शांति की स्थापना में शहीद जनरल क़ासिम सुलैमानी के प्रयासों के कारण ईरानी राष्ट्र के शत्रु उनसे बहुत क्रोधित थे और यही कारण है कि उन्होंने कायराना कार्यवाही में उन्हें शहीद कर डाला।

राष्ट्रपति का कहना था कि शहीद सुलैमानी न केवल एक कमांडर बल्कि एक दक्ष स्ट्रैटिजिस्ट भी थे जिसके कारण ईरानी युवा उनको प्रेम करते थे।

ज्ञात रहे कि शुक्रवार की सुबह बग़दाद हवाई अड्डे के निकट कायराना हमला करके अमरीका ने आईआरजीसी की क़ुद्स ब्रिगेड के प्रमुख जनरल क़ासिम सुलैमानी को शहीद कर दिया।

साभार पी.टी.

Exit mobile version