Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

हापुड़ जनपद मे थानेदार पर रौब झाड़ने वाला फर्जी IPS अधिकारी गिरफ्तार । —— रिपोर्ट – पीके लोधी

13 मार्च हापुड़ पुलिस ने मंगलवार को एक फर्जी आईपीएस को गिरफ्तार किया है, खुद को महाराष्ट्र कैडर का आईपीएस अफसर बता कर हाफिजपुर के एसओ पवन कुमार से 50 हजार रुपये की मांग करने पर पूरे मामले का खुलासा हुआ । फिलहाल पुलिस की टीम इस फर्जी आईपीएस से पूछताछ कर रही है, इस मामले में हाफिजपुर एसओ पवन कुमार ने बताया कि कुछ दिनों पहले एक व्यक्ति ने खुद को महाराष्ट्र कैडर का आईपीएस बता कर 50 हजार रुपये की मांग की थी । एसओ ने मामले की जानकारी अफसरों को दी तो मामले की जांच शुरू हुई, जांच में सच सामने आ गया और पुलिस ने फर्जी आईपीएस को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी की पहचान मेरठ के किला परीक्षितगढ़ निवासी विशांत त्यागी के रूप में हुई, पुलिस के मुताबिक फर्जी आईपीएस ने अपनी पोस्टिंग नागपुर में बताया था । तलाशी के दौरान उसके पास से एसके अग्रवाल के नाम का फर्जी आई कार्ड भी बरामद हुआ है । ये जालसाज फर्जी आईपीएस का कार्ड दिखकर थानेदारों पर रौब झाड़ता था । उसने कुछ दिनों पहले एसओ हाफिजपुर से भी 50 हजार रूपये की मांग की थी।

Exit mobile version