Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

1–तेज बोलेरो की टक्कर में संग्रह अमीन के चपरासी की हुई मौत 2– अनुबंधित बस की चपेट में आकर बाइक सवार घायल| ब्यूरो चीफ —-सी0नारायण

1—तेज बोलेरो की टक्कर में संग्रह अमीन के चपरासी की हुई मौत

 बाराबंकी –बुधवार की शाम रुदौली तहसील से ड्यूटी करके वापस अपने घर जा रहे एक 35 वर्षीय संग्रह अमीन के चपरासी की नारायण ढाबे के पास तेज रफ्तार बोलोरो ने  टक्कर मार दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भुड़ेहरी गांव निवासी रामधन रुदौली तहसील में संग्रह अमीन के चपरासी के पद पर कार्यरत था। बुधवार की देर शाम वह रुदौली से वापस अपने घर मोटर साइकिल द्वारा जा रहा था। लखनऊ फैजाबाद राजमार्ग पर नारायण पुर के निकट सड़क पार करते समय लखनऊ की ओर से आ रही एक तेज रफतार बोलेरो गाड़ी ने उसे जोरदार टक्कर मार दी जिससे रामधन उछलकर दूर जा गिरा और बोलेरो चालक वाहन सहित फरार हो गया। आसपास के लोगों ने परिजनों को सूचना देते हुए गंभीर रूप से घायल रामधन को इलाज के लिए सीएससी बनी कोडर लाए जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। कोतवाली प्रभारी बृजेश सिंह ने बताया की दुर्घटना करके भाग रहे वाहन को  मवई थाना क्षेत्र में पकड़ लिया गया है। 

2 —अनुबंधित बस की चपेट में आकर बाइक सवार भाई बहन हुए गंभीर रूप से घायल

बाराबंकी — मसौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत हाइवे पर स्थित डेढ़वा मोड़ के निकट अनुबन्धित बस की चपेट में आने के कारण बाईक सवार भाई बहन गम्भीर रूप से घायल हो गये। घटना की जानकारी पाते ही मौके पर पहुँची पीआरवी एव मसौली पुलिस ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जिसमे भाई की हालात नाजुक बनी हुई है।

        वुधवार की देर शाम जनपद उन्नाव के ग्राम असोहा निवासी बाईक सवार उमेश पुत्र गुरुचरन अपनी बहन प्रियंका के साथ बाईक नम्बर यूपी 35 ए क्यू 1003 से रामनगर की ओर एक वैवाहिक कार्यक्रम में शिरकत के लिए जा रहे थे कि थाना डेढ़वा मोड़ के निकट रामनगर की ओर से आ रही रोडवेज बस की अनुबन्धित बस नम्बर यूपी 41 टी 5416 ने सामने से जोर दार टक्कर मार दी। जिससे बाईक सवार के परखच्चे उड़ गये। दुर्घटना में दोनों भाई बहन गम्भीर रूप से घायल हो गये। जानकारी पाते ही मौके पर पहुँची पीआरवी एव मसौली पुलिस ने घायलों को डायल हांड्रेड 1713 से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों में उमेश की हालात नाजुक बनी हुई है। उपनिरीक्षक राजकुमार ने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है तथा बस को कब्जे में ले लिया गया है।

Exit mobile version