Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

10वीं, 12वीं यूपी बोर्ड परीक्षा के परिणाम हुये जारी

10वीं, 12वीं यूपी बोर्ड परीक्षा के परिणाम हुये जारी

up board result 2021

यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया है। 10वीं की परीक्षा में बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.52 और बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.55 है जबकि बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 97.47 और बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 98.40 है.

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

इस साल राज्य में कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए 56,03,813 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था। इसमें 12वीं के 29,96,031 औऱ 10वीं के 26,10,247 छात्र शामिल हैं। परीक्षार्थी upresults.nic.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा का परिणाम चेक कर सकते हैं।

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के निदेशक विनय कुमार ने बताया कि यूपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में कुल 29,96,031 परीक्षार्थियों में 29,82,055 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। इसमें बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.52 और बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.55 है।

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

उन्होंने आगे कहा कि इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 26,10,247 परीक्षार्थियों में से 25,54,813 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए और उत्तीर्ण प्रतिशत 97.88 है। इसमें बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 97.47 और बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 98.40 है।

इसके साथ ही यूपी बोर्ड के मुताबिक जो छात्र अपने परिणामों से संतुष्ट नहीं होंगे वे बाद में होने वाली परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। परीक्षा की तारीखों की घोषणा कोविड-19 की स्थितियों के आधार पर किया जाएगा।

Exit mobile version