Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

यूपी कानपुर ब्रेकिंग – – – – – – – – धर्मेन्द्र मिश्रा

 कानपुर का मेयर पद के लिए bjp से प्रमेलता कटियार final (सूत्रों से )

थाना महराजपुर

इनोवा कार पेड़ से टकराई 5 घायल 3 की हालत गंभीर हैलट में भर्ती (कन्फ़र्म करें)

गाजियाबाद ब्रेकिंग – गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने भाजपा नेता व लोनी के पूर्व ब्लॉक प्रमूख रहै अनिल कसाना के ला रायल सोसाइटी पर 4करोड़ 15लाख का भुगतान ना करने पर की सीलिंग की कार्यवाही इसके साथ ही लोनी मे भी तेज हाईट सोसाइटी को भी बकाया भुगतान नहीं करने के कारण विभागीय अधिकारियों ने किया सील।

कानपुर देहात ब्रेकिंग –

एक बड़े गढ्ढे की वजह से दो ट्रकों की भिड़त दोनों ट्रक जलकर हुए खाक जिसके साथ दोनों ट्रकों में सवार सभी लोगों का जलने के बाद कोई पता नहीं।

योगी सरकार की एक और बड़ी दुर्घटना –

ट्रकों में लदे बीज का गेहूँ और धान भी जलकर खाक रात 1 बजे का मामला,4 मृतकों को जिला अस्पताल भेजा गया,कानपुर देहात के बुधौली गाँव के सामने जीटी रोड का मामला।

ब्रेकिंग लखनऊ – आज जारी हो सकती है बीजेपी महापौर प्रत्याशियों की सूची । भाजपा पार्टी कार्यालय में सुबह से जमावड़ा लगा है ।

Exit mobile version