30 C
Mumbai
Friday, June 2, 2023

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

प्रेमिका की सगाई की खबर से हतास प्रेमी ने प्रेमिका और और उसके पिता को गोली मार खुदको भी गोली मारी! —- अभिमन्यू शुक्ला

प्यार में खूनी खेल

इटावा के बकेवर थाने के लखना क्षेत्र में एक प्रेमी राहुल चौहान ने अपनी प्रेमिका आकांक्षा चौहान ओर उसके पिता नरेंद्र चौहान को गोली मारने के बाद खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली,बताया जा रहा है कि प्रेमी राहुल चौहान रिटायर्ड फौजी बाई एस चौहान का पुत्र था और गाँव की ही रहने वाली आकांक्षा चौहान से उसका काफी दिनों से प्रेम चल रहा था प्रेमिका आकांक्षा चौहान के पिता भी रिटायर्ड फौजी थे और गाँव मे सराफे की दुकान किया करते थे,10 नवंबर को आकांक्षा चौहान की इंगेजमेंट मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले से होने वाली थी इसी बात से नाराज होकर आज सबसे पहले प्रेमी राहुल चौहान ने अपने पिता की लाइसेंसी पिस्टल से दुकान पर बैठे प्रेमिका के पिता नरेंद्र चौहान को गोली मारकर घायल कर दिया और उसके बाद प्रेमिका के घर जाकर उसको भी गोली मार दी और खुद भी प्रेमिका के घर पर ही गोली मार ली,मोके पर प्रेमी राहुल चौहान की मौत हो गई और प्रेमिका आकांक्षा चौहान और और पिता नरेंद्र चौहान को घायल अवस्था मे इटावा के भीमराव अंबेडकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ पर उपचार के दौरान प्रेमिका आकांक्षा चौहान की भी मौत हो गयी और उसके पिता अभी भी जिंदगी और मौत की लड़ाई से झूझ रहे है,मोके पर इटावा के एसएसपी वैभव कृष्ण पूरे पुलिस बल के साथ मौके मुआयने पर पहुँचे, इस दोहरे हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गयी है,पुलिस ने मृतक प्रेमी राहुल चौहान और उसके रिटायर्ड फौजी पिता वाई एस चौहान के खिलाफ बकेवर थाने मे मुकदमा दर्ज कर लिया है।

 

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here