32 C
Mumbai
Tuesday, May 30, 2023

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

हल्का लेखपाल की मनमानी पड़ी मंहगी ग्राम समाज की बंजर भूमि की पैमाइस को लेकर दो पक्ष आमने सामने।————————————उमापति गुप्ता/पं.पी.एन.मिश्र

गोण्डा। थाना धानेपुर अन्तर्गत ग्राम पंचायत पूरे नवल पहंड़वा मे ग्राम समाज भूमि गाटा सं0 146 रकबा 0.117 हेक्टेयर जो कि बंजर खाते की भूमि अंकित है जिसकी पैमाइस हेतु गुरूवार को दोपहर क्षेत्रीय लेखपाल जावेद अहमद मय राजस्व टीम के साथ ग्राम प्रधान लीलावती वर्मा के पति बरसाती लाल वर्मा को साथ लेकर पैमाइस करने लगे उसी समय मुश्ताक पुत्र शब्बीर,अनवर पुत्र साहब अली व पूर्व प्रधान फकीर मोहम्मद पुत्र यार मोहम्मद सहित करीब पचास लोग पहुंच कर गाली गलौज व हाथापाई करने लगे मामला बिगड़ता देख लेखपाल जावेद अहमद मय राजस्व टीम व प्रधान प्रतिनिधि बरसाती लाल वर्मा को साथ लेकर थाने पहुंचे जहां पर लेखपाल ने उपरोक्त लोगों सहित करीब पच्चीस लोगों के विरूद्ध शिकायती प्रार्थनापत्र देते हुए कहा है कि गांव मे स्थिति तनावपूर्ण है।किसी भी समय अप्रिय घटना घट सकती है।इस सम्बन्ध मेे थानाध्यक्ष धानेपुर मनीष कुमार पांडेय ने बताया कि लेखपाल की सूचना पर तुरंत मौके पर पुलिस बल को भेजकर दोनो पक्षो से नौ लोगों को हिरासत मे लेकर कार्यवाही की जा रही है।लेकिन हल्का लेखपाल बिना किसी उच्चाधिकारी के आदेश व बिना थाने पर सूचना दिए पुलिस बल की गैर मौजूदगी मे लेखपाल द्वारा प्रधान प्रतिनिधि को साथ लेकर भूमि की पैमाइस करायी गयी जिससे वहां दोनो पक्षो मे विवाद उत्पन्न हो गया जिससे लेखपाल जावेद अहमद के विरूद्ध भी उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट प्रेषित की, कार्यवाही की जा रही है।

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here