26 C
Mumbai
Sunday, October 1, 2023

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

आर-मित्र’ ऐप से रेल यात्रा के दौरान महिलाओं को मिलेगी सुरक्षा । —— धर्मेन्द्र मिश्रा

 

उत्तराखण्ड – काठगोदाम ट्रेनों में सफर के दौरान महिलाओं के साथ बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए रेलवे प्रशासन ने एक मोबाइल ऐप तैयार किया है. इस ऐप के माध्यम से महिलाओं को तत्काल मदद मिलेगी. शिकायत पर पुलिस अधिकारी तुरंत महिला यात्री से संपर्क कर उनके पास पहुंच सकेंगे. ट्रेन में सफर के दौरान महिला यात्रियों के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं अक्सर रोज़ देखने को मिल रही हैं।

लेकिन अब इन घटनाओं पर लगाम कसने के लिए रेलवे ने “आर मित्र” मोबाइल ऐप की मदद ली है.  रेलवे प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए ‘आर-मित्र’ नाम का एक मोबाइल ऐप बनाया है. रेल अधिकारियों का मानना है कि ‘आर-मित्र’ से महज एक क्लिक पर महिला यात्री के पास पुलिस सहायता पहुंच जाएगी. एंड्रायड बेस मोबाइल पर चलने वाले ‘आर-मित्र’ मोबाइल ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

रेलवे में यात्रा के दौरान इस ऐप का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल हो, इसके लिए इसे इंग्लिश, हिंदी समेत कई क्षेत्रीय भाषाओं में ट्रांसलेट किया गया है. ‘आर-मित्र’ का मतलब (रेलवे मोबाइल इंस्टेंट ट्रैकिंग रिस्पांस एंड असिस्टेंस) है. जिस स्टेशन से महिला यात्री इस ऐप का उपयोग करेगी, उस स्टेशन या ट्रेन के पास मौजूदआरपीएफ पुलिस और रेल मंडल सिक्योरिटी कंट्रोल रूम तक अलर्ट पहुंच जाएगा।

जीपीएस के जरिये महिला की लोकेशन भी कंट्रोल रूम में आ जाएगी. इस “आर मित्र” ऐप को डाउनलोड करने के बाद कुछ जरूरी जानकारी ऐप में भरनी पड़ती है. जिसके बाद यह ऐप सक्रिय हो जाता है. इस ऐप में तीन विकल्प रहेंगे जिसमे इमरजेंसी, हेल्प, मैसेज शामिल हैं. काठगोदाम स्टेशन अधीक्षक चयन रॉय ने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से बनाया गया “आर-मित्र” ऐप यात्रियों की पसंद बन रहा है।

महिला यात्री भी इस ऐप के लॉन्चिंग से बेहद खुश हैं, उनके मुताबिक महिला यात्री के लिए यह सबसे भरोसेमंद एप है. ट्रेन में महिला यात्री के साथ छेड़छाड़ जैसे घटनाएं होती है तो सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम शून्य होते हैं. इस लिहाज़ा अब बिना देर किए 1 मिनट में महिला यात्रियों की सुरक्षा को गम्भीरता से लिया जा रहा है।

इस परिपेक्ष्य में महिला यात्रियों के साथ ट्रेन में छेड़छाड़ की घटनाएं बढ़ रही हैं. उस दशा में महिला सुरक्षा के प्रति ऐसा कदम उठाना जरूरी था, उम्मीद की जानी चाहिए आने वाले दिनों “आर मित्र” एप से ट्रेन में सफर करती महिलाओं की सुरक्षा और पुख्ता हो सकेगी।

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here