केरल ‘लव जिहाद’ की पीड़ित हादिया उर्फ अखिला ने कहा है कि वह मुस्लिम है और वो अपने पति के पास जाना चाहती है। हादिया ने कहा कि उसे किसी ने धर्म बदलने को मजबूर नहीं किया है। हिन्दू धर्म से ताल्लुक रखने वाली अखिला (24) ने पिछले साल इस्लाम धर्म अपनाकर शफीन जहां नाम के मुस्लिम व्यक्ति से शादी कर ली थी। इसके बाद उसने अपना नाम हादिया रख लिया था। हादिया शनिवार (25 नवबर) को केरल के कोच्चि से दिल्ली के लिए रवाना हुई। 30 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट ने हादिया के पिता अशोकन को हादिया को सुप्रीम कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया था। हादिया सोमवार (27 नवंबर) को चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की पीठ के सामने उपस्थित होंगी और शादी के बारे में अपने विचार रखेंगी। कोच्चि से रवाना होते वक्त हादिया ने मीडिया से कहा, ‘मैं एक मुस्लिम हूं, मैं अपने पति के साथ जाना चाहती हूं, किसी ने मुझे धर्म बदलने के लिए दबाव नहीं डाला है।’