ब्रेकिंग रायसेन
महिला पटवारी से अभद्रता मामला, पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने पर मानव अधिकार आयोग ने लिया संज्ञान, जिला पुलिस अधीक्षक जगत सिंह राजपूत को नोटिस जारी आयोग ने पूछा FIR दर्ज करने में देरी क्यों
और दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की गई क्या ? 13 दिन से fir दर्ज कराने के लिए भटक रही थी महिला पटवारी, पीड़ित महिला पटवारी ने ओबेदुल्लागंज भाजपा युवा मोर्चा के मंडल उपाध्यक्ष संजय प्रजापति के अवैध ईंट भट्टों पर कारवाई करने पहुंची थी। उसी दौरान बीजेपी नेता से महिला पटवारी का हुआ था विवाद
गाली गलौज अभद्रता शासकीय कार्य में बाधा डालने का महिला पटवारी ने दिया था नूरगंज थाने में आवेदन
महिला पटवारी सुमीता श्रीवास्तव की शिकायत के बाद नहीं हुई FIR दर्ज आयोग ने भेजा नोटिस एसपी से मांगा जवाब रायसेन के ओबेदुल्लागंज क्षेत्र का पूरा मामला।
जिला पुलिस अधीक्षक को जारी किया नोटिस मांगा जवाब मामले में देरी क्यों ? आखिर क्यों नहीं की FIR दर्ज ? दोषी पुलिसकर्मी पर क्या कार्यवाही हुई ….
देखिए खबर “सहारा समय” पर
रिपोर्ट दिनेश यादव
समय संवाददाता