कामपुर – खबर हैलट से – चर्मरोग वार्ड पूरा खाली, फिर भी नहीं हुआ बच्चा भर्ती , ओ पी डी में डाक्टर ने बाहर की दवाइयां लिख किया चलता। मानसिक रूप से कमजोर खुद भी बीमार माँ चौकी के सामने 4 दिन से है पड़ी। आसपास के ठेले वाले व कुछ कर्मचारी मदद के लिए आगे आये। बच्चे के इलाज की कराई व्यवस्था । वही पेड़ के नीचे रह कर बच्चे का चल रहा इलाज ।
-किदवई नगर के केशव नगर में गेस्ट हाउस में लड़की वालों के लाखों के जेवर हुए चोरी।
– कानपुर देहात थाना रूरा अंतर्गत पारिवारिक कलह में विवाहिता ने खाया जहर कानपुर में इलाज के दौरान मौत।
– कानपुर थाना चकेरी अन्तर्गत चकेरी गाँव में अज्ञात व्यक्ति ने नीम के पेड़ पर फाँसी लगा कर दी जान।
– कानपुर मंगलपुर मार्ग दुर्घटना में व्यक्ति घायल
हैलट में इलाज के दौरान मौत।