गुजरात विधानसभा चुनावों के दूसरे चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की आज अंतिम तारीख है। इस बीच कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है। तीसरी सूची में कांग्रेस के 76 उम्मीदवारों के नाम है। कांग्रेस ने अपनी तीसरी सूची रविवार देर रात जारी की। यह सूची कांग्रेस की केन्द्रीय चुनाव समिति के प्रभारी ऑस्कर फर्नाडिंस ने जारी की। कांग्रेस की तीसरी सूची में अनुसूचित जनजाति के 11 उम्मीदवार और अनुसूचित जाति समुदाय के तीन उम्मीदवार शामिल हैं।
कांग्रेस में बगावत के सुर:
कांग्रेस ने गुजरात चुऩावों के लिए जब उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी तभी से टिकट बंटवारे को लेकर पार्टी में बगावत के सुर उठने लगे थे। वहीं रविवार को कांग्रेस को एक और झटका लगा। गुजरात के मेहसाना में कांग्रेस पार्टी प्रवक्ता रेखाबेन चौधरी ने इस्तीफा दे दिया है। ज्ञातव्य है कि कांग्रेस ने पहली लिस्ट में 77 उम्मीदवारों की घोषणा की थी, जिसके बाद पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति ने काफी रोष व्यक्त किया था। पाटीदारों ने अपने नेताओं को टिकट दिए जाने का विरोध किया था। इसका असर कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में देखने को मिला था। दूसरी सूची में चार पुराने नामों को हटा दिया गया।
ज्ञातव्य है कि 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा के लिए दो चरणों में मतदान होगा। *पहले चरण का मतदान 9 दिसंबर और दूसरे चरण का मतदान 14 दिसंबर को कराया जाएगा। मतगणना 18 दिसंबर को होगी।* पहले चरण में सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात की 89 सीटों पर और दूसरे चरण में मध्य और उत्तर गुजरात की 93 सीटों पर मतदान कराया जाएगा ।