जनपद चावरपाठा के सिहोरा के बाशिन्दों से प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर सबसे बड़ा छल, 30 से ज्यादा हितग्राहियों को पहले जल्द घर बनाने का दिया गया आदेश, आवास बनते ही जारी कर दिये गाडरवारा तहसील से अतिक्रमण के नाम पर बेदखली के आदेश !
अक्टूबर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बनाने की मिली थी स्वीकृति, जारी हुई थी राशि, जीआरएस और सचिव की मॉनिटरिंग में बने आवास अचानक नबम्बर माह में उसे प्रशासन ने थमा दिया आवास हटाने का नोटिस।
पी एम आवास योजना के तहत बने आवास अचानक कैसे हो गए अवैध ? खुद जिला पंचायत सीईओ है हैरान! आईबीसी 24 को दिलाया जांच का भरोसा, बोले किसी भी हितग्राही को, नही किया जायेगा बेदखल, प्रशासनिक चूक का खामियाजा नही भुगतेंगे हितग्राही ।
– सौ. पंकज गुप्ता (आईबीसी 24 )