२७ नवम्बर, मीरारोड। मीरा भाइंदर महानगरपालिका के प्रभाग १५ ड शिवसेना नगरसेवक कमलेश भोईर ने अपने प्रभाग में कृष्णस्थल इलाके में मेन रोड पर चार मंजिला अवैध बांधकाम किया था जिसकी शिकायत कई लोगों ने मनपा आयुक्त से लेकर प्रभाग अधिकारी तक की थी लेकिन एक ही परिवार के तीन तीन नगरसेवक होने की वजह से राजनैतिक दबाव के कारण मनपा इस अवैध बांधकाम पर कार्रवाई करने से डर रही थी। आखिरकार जनता के दबाव के आगे प्रशासन को झुकना पड़ा और नगरसेवक कमलेश भोईर के इस अवैध बांधकाम को उपायुक्त दीपक पुजारी के नेतृत्व में उप अभियंता किरण राठोड और प्रभाग अधिकारी अविनाश जाधव की टीम ने जमिंदोज़ कर दिया। अब यह मांग की जा रही है की अवैध बांधकाम करने के लिए कमलेश भोईर, राजू भोईर और भावना भोईर का नगरसेवक पद भी रद्द किया जाए।
बतां दें की कोई नगरसेवक या नगरसेवक का कोई भी रिश्तेदार या उनसे जुड़ा कोई भी व्यक्ति अगर अवैध बांधकाम करता है तो महाराष्ट्र महानगरपालिका अधिनियम के अंतर्गत उस नगरसेवक का पद रद्द किया जा सकता है। अब देखना होगा की मीरा भाइंदर के एक ही परिवार के तीन नगरसेवकों ने अवैध बांधकाम किया है तो क्या उनका नगरसेवक पद रद्द किया जाता है या नहीं।