कानपुर – डबल मर्डर की वारदात से इलाके में हड़कम्प, प्रॉपर्टी डीलर और कर्माचरी की चाकू से गोदकर हत्या, बदमाशों ने बेरहमी से हत्याकर दोनों के फेंके शव, फीलखाना थाना क्षेत्र के महेश्वरी मोहाल की घटना
दो युवको की दिनदहाडे़ हत्या से सनसनी मृतक का नाम सतीश उर्क बब्बन भाजपा का सदस्य बताया जा रहा है जो प्रपर्टी डीलर के व्यवसाय से जुड़ा था और साथ ही रिषभ की हुयी हत्या, आरोपियो पर सपा नेताओ का है संरक्षण ऐसी हवा जोरों पर है।
रिपोर्ट – सत्येन्द्र सिंह