ब्रेकिंग न्यूज हमीरपुर – नेशनल हाइवे 86 में तेज रफ्तार दो ट्रक आपस मे भिड़े ,ट्रको की भिड़ंत में बाइक सवार आये चपेट में , मौके में पांच लोगों की मौत ,चार अभी भी फसे हुए है ,फसे हुए लोगो को निकालने के लिए रेस्क्यू ओप्रेसन जारी , मामला हमीरपुर बॉडर के सजेती थाना क्षेत्र के अनुपुर मोड़ का ।