कानपुर – रविवार को चकेरी थाना क्षेत्र के रामादेवी फ्लाईओवर पर एक स्कूटी सवार युवक दो महिलाओं को लेकर जा रहा था। कि पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही तीनों लोग सड़क पर गिर गए और ट्रक के नीचे आ गए। जिससे ट्रक उन्हें रौंदता हुआ आगे निकल गया। मौके पर ही दोनो महिला व एक युवक की मौत हो गई राहगीरों ने पीछा करके ट्रक चालक को पकड़ लिया। इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा | गाड़ी में मिले पेपर के अनुसार स्कूटी देहली सुजानपुर निवासी नीलम के नाम पर है।