सौ. छाया चित्र आज तक
दिल्ली NCR – स्पा सेंटर में चल रहा था देह व्यापार, संचालक सहित छह युवतियां गिरफ्तार
गोल्फ कोर्स रोड सेंट्रल प्लाजा मॉल स्थित एक्वा थाई नाम के स्पा सेंटर में चल रहे देह व्यापार के धंधे का शनिवार शाम पर्दाफाश किया गया। मौके से संचालक सहित छह युवतियों को गिरफ्तार कर लिया गया। कई दिनों से सेंटर में धंधा चलने की शिकायत आ रही थी।
सेक्टर 53 थाना प्रभारी अरविंद दहिया ने शनिवार शाम एक नकली ग्राहक भेजा। भेजने के साथ ही टीम मौके पर पहुंच गई। माहौल शिकायत के अनुरूप मिला। मौके से ही संचालक तावडू निवासी प्रवीण को काबू कर लिया। साथ ही छह युवतियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
युवतियों में दो केन्या एवं थाइलैंड की हैं। तीन मणिपुर की जबकि एक यूपी की है। एक्वा थाई स्पा सेंटर के बारे में कई दिनों से शिकायत आ रही थी। बता दें कि इससे पहले भी कई स्पा सेंटरों में देह व्यापार के धंधे का पर्दाफाश हो चुका है।