उन्नाव 01: बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के कसबे में नकाबपोश बदमाशो ने व्यापारी से लुटे 50 हजार, पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।
उन्नाव 02: डम्फर से भिड़ी कार दंपति समेत 3 घायल, लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर गंजमुरादाबाद मोड़ पर हुआ हादसा।
उन्नाव – पडोसी युवक ने किशोरी से किया दुष्कर्म , मुकदमा दर्ज, औरास थानाक्षेत्र के एक गांव का मामला।
उन्नाव – छात्र की संदिग्ध हालत में मौत , कालेज से लौट कर कपडे बदलते ही बेहोश हुआ , CHC में डॉक्टरो ने मृत घोषित किया सफीपुर कोतवाली क्षेत्र का मामला।
उन्नाव – ATM कार्ड बदलकर 13 हजार निकाल ले गए शहर कोतवाली क्षेत्र के बस स्टेशन के पास ATM पर हुई घटना।।
उन्नाव – अध्यक्ष और 251 सदस्य आज लेंगे शपथ जिले की 3 नगर पालिका और 15 नगर पंचायतो में बनेगी सरकार ।
प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष ब्रजेश पाण्डेय पर जान लेवाहमला। हमलवरों ने कई राउंड चलाई गोली।
फ़िरोज़ाबाद के टूण्डला से बैंक से ले जा रहे 30 हज़ार रुपये दो बाइक सवारों ने सब्जी मंडी पर लूट कर फरार पुलिस जाँच में जुटी कल 4 बजे के करीब की घटना।