मध्य प्रदेश रायसेन – यात्री बस पलटी एक की मौके पर ही मौत, कई यात्री गंभीर रूप से घायल, 13 घायलों को मंडीदीप सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और 5 गंभीर घायलों को भोपाल रेफर किया गया, घायलों में दो की हालत बेहद नाजुक, तेज रफ्तार होने के कारण अनियंत्रित होकर पलटी बस, भोपाल से होशंगाबाद पिपरिया की ओर जा रही थी खटीक ट्रेवल्स की यात्री बस, तेज रफ्तार ओवरलोड चल रही थी बस, दौलत राम और नाहर फैक्टरी के पास की घटना, मामले की जांच में जुटी पुलिस, रायसेन के मंडीदीप थाना क्षेत्र का पूरा मामला।