लखनऊ के कृष्णा नगर कोतवाली के पीछे स्थित लखनऊ हास्पिटल में रूपया न होने के कारण मरीज संतोष को उम्र 35 वर्ष जिसके घुटने की हड्डी टूट गई थी ३ दिन पूर्व, संतोष के घर वालों ने संतोष को लखनऊ हास्पिटल में भर्ती करवाया, संतोष के घर वालों के अनुसार उन्होने लगभग 34 हजार रू हास्पिटल में जमा किये इलाज के उपरान्त संतोष के घर वालों को हास्पिटल की ओर से 70 हजार का बिल थमा दिया गया, संतोष के घरवालों का आरोप है कि उनके पास रूपये न होने के कारण हास्पिटल के डा० मरीज को बन्धक बनाये हुये हैं, हास्पिटल वालों का कहना है कि जब तक बाकी के 36 हजार नहीं दोगे मरीज को नहीं छोड़ेंगे , मरीज संतोष के घर वालों का कहना है कि लखनऊ हास्पिटल वाले उनके मरीज को बन्धक बनाये हुये हैं।