कानपुर देहात – रुरा – नाबालिग मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, गांव का ही ठेकेदार ले गया था मजदूरी करवाने, बल्लभगढ में हुई मौत, परिजनों ने ठेकेदार पर हत्या कर मार देने का लगाया आरोप, शव घर आते ही परिजनों में मची चीत्कार,रुरा थाना के गहोवा गांव का मामला।
कानपुर – नोबस्ता के खाड़ेपुर में कल रात 11 बजे तीन बाइको से 9 लोगो ने तमंचा लगा कर की 25 हजार की लूट,पप्पू नाम यूवक से की लूट फैक्ट्री से वापस आते समय हुई लूट, पुलिस को नहीं दी गई सुचना ।