ब्रेकिंग मध्य प्रदेश रायसेन – सुल्तानपुर की बारना नदी के पास की घटना, मृतक का नाम दीपक मीणा उम्र 20 साल एक अन्य युवक महेश यादव 21 साल गंभीर रुप से घायल, दोनों मोटरसाइकिल पर सवार होकर सुल्तानपुर से घाट खमरिया की ओर जा रहे थे, घायल युवक से पूछताछ के बाद होगा घटना का खुलासा, मामले की जांच में जुटी पुलिस, रायसेन के सुल्तानपुर थाना क्षेत्र का पूरा मामला।