प्रतापगढ़ – सदर विधायक संगम लाल गुप्ता के कार्यालय और शीतला मंदिर में करोंडो की चोरी।मंदिर का ताला तोड़कर चोरो ने करोंडो रुपए के मुकुट और गहनों पर किया हाथ साफ। ऑफिस में भी ताला तोड़कर कम्प्यूटर समेत जरूरी सामानों की चोरी से हड़कम्प। सूचना देने के बावजूद भी मौके पर नही पहुंची पुलिस। पुलिस के रवैये से स्थानीय लोगो मे आक्रोश। नगर कोतवाली के कटरा मेदनीगंज का मामला।