कानपुर – थाना नजीराबाद विवाहिता को ससुरालीजनो ने पीटा पीड़िता पहुँची थाने ।
कानपुर- चोरी के आरोपी युवक को पुलिस ने पकड़ा, दुकान से कार की इस्टेपनी चोरी कर बेंचा था, सूचना पर आरोपी की मां की हार्टअटैक से मौत, परिजनों ने दुकानदार पर लगाए आरोप, दुकानदार की पिटाई से महिला की मौत का आरोप, विधनू थाना क्षेत्र की घटना।
कानपुर – जिलाधिकारी श्री सुरेंद्र सिंह द्वारा कमर्शियल टैक्स की चोरी कर ले जाया जा रहा माल अनवरगंज स्टेशन पर पकड़ा गया। जिलाधिकारी श्री सिंह द्वारा जॉइंट कमिश्नर ( एस आई बी )श्री सुशील सिंह को लगतार सघन चेकिंग करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर ए सी एम चतुर्थ श्री राहुल कश्यप विश्वकर्मा, डी सी एस आई बी श्री ए पी सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
आपके पेपर से एक पत्रकार की तरह जुडने के लिये क्या करना होगा वैसे इस समय मै बलरामपुर में cnews रिपोर्टर का कार्य कर रहा हूँ मोबाइल नो 8090527341 है
संदीप जी यदि आप वाकई में इस पोर्टल से जुड़ना चाहते हैं तो पोर्टल के कान्टेक्ट पेज पर दी गई ईमेल आईडी पर आवेदन पत्र के साथ अपना विवरण व आधार कार्ड की कॉपी
संदीप जी यदि आप वाकई में इस पोर्टल से जुड़ना चाहते हैं तो पोर्टल के कान्टेक्ट पेज पर दी गई ईमेल आईडी पर आवेदन पत्र के साथ अपना विवरण व आधार कार्ड की कॉपी एवं अपना पासपोर्ट साईज फोटो के साथ भेजें , ताकि आपकी नियुक्ति सुनिश्चित की जा सके। आप द्वारा दी गई सेवा निशुल्क प्रदान की जायेगी , ये सुनिश्चित किया जाना चाहिये।