रईस को संरक्षण देने वाले एक दर्जन से अधिक लोग रडार पर, पुलिस सभी पर शिकंजा कसने की तैयारी पर, गुरूवार की रात को पुलिस ने कई जगह की थी छापेमारी, रईस को संरक्षण देने वाले तीन लोगो की हुयी थी गिरफ्तारी, एसएसपी ने एसपी ईस्ट की अगुवाई मे टीम का किया गठन, आईजी की क्राइम ब्रांच टीम भी आपरेशन मे रहेगी शामिल, शहर मे सक्रिय अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीम करेगी काम, कल्यानपुर मे पुलिस और बदमाशो के बीच हुयी मुठभेड़ के बाद अधिकारी हुए सक्रिय ।