32 C
Mumbai
Tuesday, May 30, 2023

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

नवागन्तुक एस0डी0एम0 ने कहा अधिवक्ता ही हमारे गुरु।

नवागन्तुक उपजिलाधिकारी रामनगर ने तहसील सभागार में अधिवक्ताओ के साथ परिचय कार्यक्रम में कहा की मेरी शुरुआत सहारनपुर से हुई मैं पहला श्रेय बार एसोसिएशन सहारनपुर को देता हूँ जिसने विधि के अनुभवो में मेरा सहयोग किया मेरे कार्य के असली गुरु विद्दवान अधिवक्ता ही है हमको बनाने में व निर्मित करने में अधिवक्ताओ का ही योगदान है ।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बार एसोसिएशन रामनगर के अध्यक्ष राममोहन शुक्ल ने की तहसीलदार रामनगर सुरेश रॉय प्रद्दुमन बाजपेई एड शिवप्रकाश अवस्थी एड शुरेश त्रिपाठी एड वेद प्रकाश एड आदि ने अपने विचार रखे व नवागन्तुक उपजिलाधिकारी का स्वागत किया इस अवसर पर युगलकिशोर मिश्र एड अमरपाल सिंह एड शिवकुमार सिंह एड कुलदीप शुक्ल एड अवधेश शुक्ल एड गौरीशंकर तिवारी एड रामेश्वर त्रिपाठी एड आदि अधिवक्तागण मौजूद रहे इसके बाद पूर्व बार काउंसिल के अध्यक्ष अजय शुक्ल ने अधिवक्ताओ से भेट की व बताया की तीन दिवंगत अधिवक्ताओ के परिजनों को पांच पांच लाख रुपये बीमा के तहत दिलवाया जा चूका है व सामूहिक बीमा की आयु सीमा 60 वर्ष से बढ़ाकर 70 वर्ष सुनिश्चित करवाये जाने का भरोसा भी दिलवाया ।

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here