बाराबंंकी — रामनगर के उप जिलाधिकारी रामनारायन यादव व नायब तहसीलदार पुष्कर मिश्र ने कई दिनों से पड़ने वाली हाड़ कंपाती ठंड को देखते हुए अंदर बाजार रामनगर व बुढवल चौराहे पर ठिठुर रहे गरीबों में कंबल बांटे व अंदर बाजार रामनगर में कई जगहों पर अलाव जलाने के लिए निर्देश दिए बुढवल चौराहे पर भी अलाव की व्यवस्था की गई।