बाराबंकी–रामनगर क्षेत्र के मीतपुर ग्राम का जला ट्रांसफार्मर न बदले जाने से ग्रामीण अँधेरे में रहने को विवश हैं।जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।
विद्युत उपकेन्द्र रामनगर से सम्बद्ध मीतपुर का ट्रांसफार्मर बीते सोमवार को जल गया था।जिसे अभी तक नही बदलवाया गया है।जिससे ग्रामीण अँधेरे में रहने को मजबूर हैं।ग्रामीण कालीप्रसाद, सुरेश,विजय, रामनरेश आदि ग्रामीणों ने बताया कि तीन दिन से हम लोग अँधेरे मे रह रहे हैं।सुचना देने के बाद भी दूसरा ट्रांसफार्मर नही लग सका है।जबकि शासन के आदेशनुसार 24 घंटे में बदलवाए जाने का आदेश है।ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर बदलवाए जाने की मांग की है गांव के निवासीयो नेे बताया कि जब संबंधित विद्युत कर्मी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि ट्रांसफार्मर उप केंद्र रामनगर पर रखा है अपने साधन से ले जाओ।