बाराबंकी——–थाना रामनगर अन्तर्गत ग्राम बड़नपुर में स्थित लकड़मंडी में कुँए के अंदर एक महिला उमादेवी पत्नी दुन्नी की लाश मिली है बतादे की वही पास के खेतो में काम कर रहे लोगो को तेज बदबू का आभाष हुआ तो लोगो ने कुँए में झाँका तो लाश दिखाई दी जिसपर लोगो ने ग्राम प्रधान को सुचना दी प्रधान द्वारा पुलिस को सुचना मिलते ही वह मौके पर पहुची व लाश को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया सूत्रो का कहना था की उक्त मृतिका का विवाह दुन्नी के चाचा के साथ हुआ था लेकिन उनकी मृत्यु के बाद वह दुन्नी के साथ रहने लगी थी और अब दुन्नी किसी और महिला को अपनी पत्नी बनाना चाहता था जिस से आये दिन उसका झगड़ा मृतिका उमादेवी से हुआ करता था।