26 C
Mumbai
Saturday, March 25, 2023

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

मेरठ से खाश खबर के साथ – योगी राज में अपराध का बढ़ता ग्राफ। —— रिपोर्ट – पीके लोधी

मेरठ – मेरठ में एक बड़ी खौफनाक वारदात हुई घटित, पुलिस सुरक्षा में महिला गवाह को गोली मारी, बेटे की हत्या की गवाह महिला को छाती पर मारी गोली, घटना के वक्त पुलिस का गनर भी मौजूद था, महिला की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती, इसके पहले बुजुर्ग महिला को भी गोली मारी थी, मेरठ में लगातार गवाहों पर गोलीवारी जारी, गवाहों को नहीं बचा पा रही मेरठ पुलिस, आज सुबह चकमा देकर पुलिस सुरक्षा से कैदी भी भागा, मेरठ में अपराधियों का तांडव बरकरार, जनता में मचा हाहाकार ।

मेरठ – मेरठ में अब सुरक्षित नही हैं बहन, बेटियां, दबंग मनचलों के आतंक से युवती परेशान, सरेबाजार युवती से छेड़खानी की वारदात, कम्यूटर इंस्टीट्यूट में जाकर छेड़खानी की, इंस्टीट्यूट के सीसीटीवी में कैद हुई वारदात, पुलिस ने आरोपियों को छेड़खानी में पकड़ा, नेता के दबाव में आरोपियों थाने से छोड़ा, न्याया के लिए अफसरों के पास दौड़ रही बेटी, पीड़िता का परिवार पूरी तरह से दहशत में, परीक्षितगढ़ के भावनपुर क्षेत्र का मामला।

मेरठ – परतापुर में मां-बेटे के लाइव मर्डर का मामला, मुख्यारोपी 50 हजार के इनामी मांगे का सरेंडर, दिल्ली पुलिस से सांठगांठ के बाद सरेंडर किया, इनामी बदमाश मांगे ने दिल्ली में सरेंडर किया, मेरठ पुलिस के दावे झूठे साबित, हाई प्रोफाइल मर्डर केस में गिरफ्तारी नहीं, गिरफ्तार नहीं कर पाई नाकारा मेरठ पुलिस।

 

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here