30 C
Mumbai
Friday, June 2, 2023

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

पुलिस अधीक्षक ने कहा बड़ी से लेकर छोटी से छोटी दुकानों तक में रेट लिस्ट लगना अनिवार्य —————————-चैतन्य

Screenshot_20180204_180603.png

महादेवा बाराबंकी– महादेवा मेला में कांवरियों की भीड़ दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है जिससे सतर्क पुलिस महकमे की एक बैठक महादेवा ऑडिटोरियम में हुई जिस में मौजूद सभी पुलिसकर्मियों को रूट व्यवस्था गर्भ ग्रह प्रवेश द्वार निकासी द्वार बैरियर आदि के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सिंह ने पुलिसकर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा कि 150 से 200 कांवड़ियों के जत्थे आने शुरू हो गए बाराबंकी से महादेवा तक मुझे कोई भी पुलिसकर्मी ड्यूटी पर नहीं दिखा लापरवाही ना बरते जो श्रद्धालु आते हैं उनसे सेवा भाव से पेश आएं छोटी-छोटी बातों को भी नजरअंदाज ना करें मोबाइल पार्टी भी लगवाएं जो रोड पर निगरानी करते रहे रोड पर पड़ने वाले धार्मिक स्थलों पर भी ड्यूटी अवश्य लगाएं बाराबंकी से महादेवा तक छोटी से लेकर बड़ी सारी दुकानों पर रेट लिस्ट होना अति अनिवार्य है जिसकी जांच में स्वयं करूंगा गर्भ ग्रह में पुलिस कर्मियों की ड्यूटी 8 घंटे की लगाई जाए सभी पुलिसकर्मी अपना आचरण और व्यवहार सही रखें पुलिसिया भाषा का प्रयोग ना करें किसी से दुर्व्यवहार ना करें सहायक पुलिस अधीक्षक दिगंबर कुशवाहा ने कहा कि रोड पर जो भी पंडाल आदि लगाते हैं जिसमें भोजन चाय आप की व्यवस्था करते हैं वह रोड से 5 से 6 फुट की दूरी पर ही अपना पांडाल लगाएं डीजे का परमीशन लेकर ही लगाएं बिजली का कनेक्शन भी नियमानुसार लेकर ही प्रयोग में लाएं उन्होंने पुलिसकर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जो लोग भी पांडाल लगा रहे हैं उनकी सूची बना ले कौन-कौन इसके प्रायोजक हैं और जो प्रायोजक हैं खाना बनते समय वह स्वयं अपनी ड्यूटी लगा कर देखें कि खाना बासी तो नहीं है खाने में कोई कमी तो नहीं अगर खाने में कोई कमी हुई तो यह जिम्मेदारी प्रायोजक की ही होगी उप जिलाधिकारी रामनगर रामनारायण ने कहा कि हर घटना की नई चीज से ही शुरुआत होती है बहुत ज्यादा ओवर न हो जिसकी जहां ड्यूटी लगी हो वही ड्यूटी करें और अपने पूरे समय तक करें श्रद्धालुओं से तौर तरीके से सेवा भाव के रूप में ही पेश आये इस अवसर पर जिले के कई थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी व पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here