
बाराबंकी।———- लखनऊ – गोरखपुर रेल मार्ग पर ट्रेन से गिर कर एक 30 वर्षीय युवक की मौत हो गयी।मृतक के पास से पासपोर्ट एव रेलवे टिकट मिला है।घटना की जानकारी होने पर पहुँची मसौली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
मंगलवार की दोपहर बाद थानाध्यक्ष मसौली परशुराम ओझा को सूचना मिली की टीआर भट्टा के निकट ग्राम रमवापुर खरगी के निकट रेलवे लाइन के किनारे एक युवक का शव पड़ा हुआ है।सूचना पर पहुँची मसौली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर तलाशी ली तो मृतक के पास से पासपोर्ट एव गोमतीनगर रेलवे स्टेशन से गोरखपुर तक के लिए लिया गया टिकट बरामद हुआ है।पासपोर्ट के आधार पर मृतक की शिनाख्त शमशुल हक पुत्र अब्दुल रज्ज़ाक निवासी भोपा बाजार चौराहा जनपद गोरखपुर के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष परशुराम ओझा ने बताया कि सम्भवता मृतक रात में ट्रेन से गोरखपुर जा रहा था जिसकी ट्रेन से गिरने के कारण मौत हो गयी है। परिजनों को सूचना दी गयी हैं।तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।