बाराबंकी। भारतीय किसान यूनियन भानु गुट ने मानक के विपरीत चल रही फैक्ट्रियां स्वच्छ भारत अभियान को लगा रही हैं चूना। वायु प्रदूषण व ध्वनि प्रदषण के चलते ग्रामीणों का जीना दूभर। कई बार षिकायत करने के बावजूद नहीं हुई सुनवाई, धरने पर बैठने को मजबूर, जिला प्रषासन को सौंपा ज्ञापन। जिलाध्यक्ष मो0 नसीर लाला ने कहा जहां एक ओर भारत सरकार स्वच्छ भारत अभियान के नाम से कर रही है अनेको कार्यक्रम, वहीं मानक के विपरीत चल रही फैक्ट्रियां स्वच्छ भारत अभियान को चलगा रही हैं चूना। इसके अलावा कारखानों से निकलने वाला धुंआ वायु प्रदूषण तथा शोर मचाने वाली मषीने ध्वनि प्रदूषण से ग्रामीणों का जीना दूभर कर रही हैं तथा कुछ माफियाओं के द्वारा थोड़ी जमीन खरीदकर ज्यादा जमीन पर करा रहे है निर्माण, जिससे पट्टा धारकों का हो सकता है नुकसान। तत्काल रोकवाया जाये निर्माण। जिला महासचिव कमलेष यादव ने कहा कई बार षिकायती पत्र सौंपने के बावजूद नहीं हुई सुनवाई। इसलिए मजबूर होकर 13 फरवरी से तहसील प्रांगण में धरना शुरू करना पड रहा है। इसके अलावा किसानों की अन्य समस्याओं को लेकर जिला प्रषासन को ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष मो0 नसीर लाला के साथ जिला महासचिव कमलेष यादव, दयाराम लोधी, अमरेष यादव, रामसागर, नईम अहमद, राजाराम यादव, षिवम यादव, जितेन्द्र यादव आदि तमाम लोग मौजूद रहे।