24 C
Mumbai
Friday, December 1, 2023

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

शराब व्यावसायिक के हाथ से रुपयों का बैग ले लुटेरे फरार, मामला दर्ज ! —- रिपोर्ट – प्रमोद कुमार

सौ. चित्र NBT

ठाणे, कल्याण (मुम्बई) – रुपये लेकर घर जा रहे एक व्यापारी को रास्ते मे कुछ लोगों ने रोक कर उनसे लाखो रूपए छीन कर फरार हो गए। पीड़ित व्यापारी ने इस बात की शिकायत स्थानीय पुलिस थाने में दर्ज करा दी है। मिली जानकारी के अनुसार डोंबिवली पूर्व के रहने वाले दिलीप सावंत (52), कल रात को अपनी वाइन शॉप बंद कर, एक थैले में तीन लाख 57 हजार रूपए लेकर एक रिक्शे में बैठकर घर के लिए निकले । कुछ दूर ही जाने के बाद डोंबिवली पूर्व स्थित टीपटॉप चौक के पास एक अन्य रिक्शे में सवार होकर चार युवक उनके रिक्शे के सामने अपनी रिक्शा खड़ा कर दिया , जिसके चलते इनके चालक को अपना रिक्शा खड़ा करना पड़ा । दूसरे रिक्शे में आये चारो युवक दिलीप के नजदीक आये औऱ थैले में रखे 3 लाख 57 हजार रूपए छीनकर फरार हो गए। दिलीप ने इसकी शिकायत डोंबिवली पुलिस थाने में दर्ज करा दी है। और पुलिस को बताया है कि अगर उन लूटेरों को देखूंगा तो पहचान जाऊंगा। पुलिस उक्त लूटेरों की स्केच के जरिये उनकी तलाश में जुट गई है।

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »